हिना ने अंडर-20 चैंपियनशिप में जीता भारत का पहला स्वर्ण

मलिक ने 53.31 सेकंड में दौड़ पूरी करके यह उपलब्धि हासिल की

हिना ने अंडर-20 चैंपियनशिप में जीता भारत का पहला स्वर्ण

इससे पूर्व, अंतिमा पाल ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भारत को इस आयोजन का पहला पदक दिलाया था।

येचिओन (कोरिया)। भारत की हिना मलिक ने रविवार को यहां एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में देश का पहला स्वर्ण पदक जीता। मलिक ने 53.31 सेकंड में दौड़ पूरी करके यह उपलब्धि हासिल की।  दूसरी ओर, भरतप्रीत सिंह ने पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा में 55.66 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ टूर्नामेंट में भारत के लिये दूसरा स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने तीसरे प्रयास में सोना हासिल किया।  

अंतिमा पाल ने 5 हजार मीटर में जीता कांस्य :
इससे पूर्व, अंतिमा पाल ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भारत को इस आयोजन का पहला पदक दिलाया था। उन्होंने 17 मिनट 17.11 सेकंड में दौड़ पूरी करते हुए कांस्य पदक जीता। अंतिमा की हमवतन बुशरा खान गौरी ने 18 मिनट 15.98 सेकंड में दौड़ पूरी करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया। 

श्याम मिलन बिंद और शकील क्यू सोमवार को होने वाले पुरुषों के 800 मीटर फाइनल में भाग लेंगे। बिंद अपनी हीट में एक मिनट 52.6 सेकंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि शकील एक मिनट 51.58 सेकंड के समय के साथ अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहे। अबिनया राजराजन ने फाइनल के लिये क्वालीफाई करने के लिये अपनी 100 मीटर हीट में 11.91 सेकंड का समय लिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा
हमने सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को सातों सीटों पर नाम सौंप दिए हैं। क्षेत्रीय दलों से गठबंधन दिल्ली में है। बैठक...
भजनलाल शर्मा ने गार्सेटी से की मुलाकात, निवेश के लिए किया आमंत्रित
भाजपा में हिम्मत है तो 10 महीने के काम के आधार पर लड़े उपचुनाव : जूली
उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे भजनलाल शर्मा
दीए और पटाखों की वैराइटी से जगमगाया बाज़ार
प्रियंका गांधी 23 को वायनाड से करेंगी नामांकन, राहुल गांधी सहित पार्टी के प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद
सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव में छूट की मांग को लेकर विकलांगों का डीएलबी पर धरना