किरोडी ईडी दफ्तर पहुँचे, आईटी में 5 हज़ार करोड़ के घोटाले में कालेधन की जांच की मांग
दोषियों पर पीएमलए एक्ट के तहत कारवाही करने की मांग की
भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बुधवार को आईटी विभाग में 5 हजार करोड़ के घोटाले की जांच और दोषियों पर पीएमलए एक्ट के तहत कारवाही करने की मांग की।
जयपुर। भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बुधवार को आईटी विभाग में 5 हजार करोड़ के घोटाले की जांच और दोषियों पर पीएमलए एक्ट के तहत कारवाही करने की मांग की। उन्होंने दफ्तर में दिए अपनी शिकायत के बाद मीडिया से कहा है कि आईटी विभाग से लगे मैनेजर राजेंदर सैनी ने वाई फाई के 22 हजार से ज्यादा डिवाइस लगाने के बदले 5 हजार के करीब ही डिवाइस लगाए और सभी डिवाइस का एडवांस्ड पैसा ले लिया। जिसका ब्याज ही 70 लाख रुपये आ रहा है।
आरोप लगाया है कि सैनी ने अपनी बेटी रुचि सैनी के नाम से ठेके लिए। साथ ही चीन की कंपनी की पॉश मशीनें खरीदी गई। जिन पर फर्म ने मेड इन इंडिया ले लेबल लगा कर करोड़ो कूटे। इसके साथ ही मैन पावर के नाम पर कर्मचारी रखे ही नही गए और करोड़ो रूपये उठा लिए गए। इसके अतिरिक्त भी उन्होंने कई शिकायतें की है। कहा कि मामले में शिकायत कर्ता ने एसीबी में शिकायते की लेकिन परिवाद को खारिज कर दिया गया। अब ईडी से शिकायत करने आये है ताकि जांच हो सके और दोषियों ओर कारवाही हो।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List