कश्मीर में हिजाब को लेकर विवाद, स्कूल में एंट्री नहीं मिलने पर भड़की छात्राएं
अबाया पहननें को लेकर शुरू हुआ विवाद
एक प्राइवेट निजी हायर सेकेंडरी स्कूल प्रशासन ने अबाया पहनकर आने वाली छात्राओं को स्कूल में घुसने की अनुमति नहीं दी।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हिजाब को लेकर एक बार फिर हंगामा व विवाद शुरू हो गया है। ताजा मामला श्रीनगर से सामने आया है, जहां एक प्राइवेट निजी हायर सेकेंडरी स्कूल प्रशासन ने अबाया (एक तरह का हिजाब होता है जो सिर से लेकर पेट तक का होता है, इसमें सिर्फ चेहर खुला होता है) पहनकर आने वाली छात्राओं को स्कूल में घुसने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद वहां पर हंगामा शुरू हो गया।
आंदोलनरत छात्राओं का कहना है कि यह हमारे अल्लाह का फरमान है। हम नहींं निकालेंगे। स्कूल आने वाली कई छात्राओं ने प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया है। श्रीनगर के एक स्कूल में छात्राओं के एक समूह द्वारा कथित रूप से स्कूल में अबाया पहनने की अनुमति नहीं देने पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद विवाद खड़ा हो गया।
विश्व भारती हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों का आरोप है कि उन्हें अबाया पहनकर स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि छात्राओं को उचित ड्रेस कोड का पालन करने के लिए कहा गया था और केवल अबाया पहने बिना कक्षाओं में जाने के लिए कहा गया था।
स्कूल की छात्राओं ने गुरुवार को अबाया पहनने पर वर्जित करने के लिए स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List