जयपुर: शिवदासपुरा थाना इलाके में कुएं में डूबने से युवती की मौत, हादसे की जांच में जुटी पुलिस
राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में शनिवार को अलसुबह 4:30 बजे एक युवती कुएं में गिर गई। घटना देवकीनंदन पुरा गांव के बैरवो की ढाणी की है। घटना का पता उस वक्त चला जब उसके पिता मुकेश को वह घर में गायब मिली। अपनी बेटी को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते मुकेश कुएं के पास पहुंचा तो उसे अपनी बेटी कुएं में डूबती नजर आई।
जयपुर। राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में शनिवार को अलसुबह 4:30 बजे एक युवती कुएं में गिर गई। घटना देवकीनंदन पुरा गांव के बैरवो की ढाणी की है। घटना का पता उस वक्त चला जब उसके पिता मुकेश को वह घर में गायब मिली। अपनी बेटी को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते मुकेश कुएं के पास पहुंचा तो उसे अपनी बेटी कुएं में डूबती नजर आई। सूचना मिलने के बाद शिवदासपुरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया। सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 70 फीट गहरे कुएं से युवती को बाहर निकाला, लेकिन उससे पहले ही युवती की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक मृतका युवती का नाम लक्ष्मी है और उसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि पानी भरने के दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Comment List