19 माह से पालिका, समस्याएं अभी भी पंचायत जैसी
लोगों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी नगर पालिका, दम तोड़ते नजर आ रहे आश्वासन
नगर वासियों को आस बंधी थी कि नगर पालिका बनने के बाद इस समस्या से निजात मिल सकेगी।
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर को पंचायत से नगर पालिका बने वैसे तो 19 माह बीत चुके हैं। लेकिन हर समस्या अभी तक पंचायत जैसी ही है। लोगों को उम्मीद थी कि पंचायत से नगर पालिका में आने के बाद कस्बे के हालात सुधरेंगे। लेकिन सरकारी सिस्टम के कारण अब हर आश्वासन दम तोड़ता नजर आ रहा है। कस्बे की पुरानी समस्या बारिश के दिनों में कई मोहल्लों में पानी भरने की अभी तक वैसी की वैसी ही है। थोड़ी सी बरसात में जगह-जगह मोहल्लों में पानी भर जाने के कारण मोहल्ले वासियों को पैदल निकलने में भी समस्याएं होती हैं। साथ ही मुख्य मार्गों पर भी पानी भरा होने के कारण दोपहिया वाहनों को निकलने में भरी समस्या होती है। इस मामले में ग्राम पंचायत के समय में भी कई बार समस्याओं से अवगत कराया गया। लेकिन समस्या का आज तक समाधान नहीं हो पाया। नगर वासियों को आस बंधी थी कि नगर पालिका बनने के बाद इस समस्या से निजात मिल सकेगी। लेकिन नगर पालिका बनने के डेढ़ वर्ष के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। पानी भरने के कारण जहां एक और विद्यालय के बच्चों को निकलने में परेशानी होती है, वहीं पनी भरने से मच्छर व मक्खियां उत्पन्न होने से बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है।
नालियों के अभाव में बॉस कॉलोनी में भरा पानी
शुक्रवार की बारिश के बाद नगर की बॉस कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर पानी भर जाने से लोगों को समस्याएं हुईं। कॉलोनी वासी जगजीवन राम स्वामी, हरि नागर, लकी शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा आदि का कहना है कि इस रास्ते से कस्बे वासियों के साथ की खंडगांव, इस्लाम नगर बॉस कॉलोनी आदि के लोग भी निकलते हैं। आम रास्ते पर पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
पहली बारिश में ही खुली पानी निकासी की पोल
नगर में पानी की निकासी नहीं होने के कारण शुक्रवार को शाम के समय हुई तेज बारिश के कारण आम रास्तों में जगह-जगह पानी भर गया। जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
20 सालों से बनी हुई है आम रास्ते की समस्या
इसी बॉस कॉलोनी में सीसी सड़क एवं इंटरलॉकिंग नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में पानी भर जाता है। जिसके चलते आम जनता को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। कॉलोनी वासी अब्दुल नईम, पप्प,ू ईदु मोहम्मद, लटूर मिस्त्री, सईद अंसारी ने बताया कि करीब 20 वर्षों से आम रास्ते की समस्या से परेशान हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पूर्व में संबंधित विभाग को इस मामले में सूचित किया जा चुका है। लेकिन समस्या से समाधान नहीं मिला। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है।
मरीजों के लिए भी आसान नहीं राह
सीएडी कॉलोनी के मुख्य रास्ते को स्टेट हाइवे 70 से जोड़ने वाला रास्ता जिससे चिकित्सालय में भी रोगी जाते हैं, इस रास्ते पर सीसी और इंटरलॉकिंग नहीं होने से बारिश का पहला पानी भर गया। जिससे रोगियों एवं कॉलोनी वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि इस मामले में पूर्व में भी कई बार समस्या समाधान की मांग की जा चुकी है।
लेवलिंग का सर्वे कराया जा चुका है। शीघ्र ही डीपीआर करवा कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
- जितेंद्र सिंह पारस, ईओ, नगर पालिका
Comment List