बृजवासी मिष्ठान फायरिंग मामला: फरार चल रहे दो इनामी बदमाश लोडेड पिस्टल सहित गिरफ्तार
अवैध वसूली करने की दो दर्जन वारदातों को स्वीकार
बुधवार देर रात करीब दो बजे सूचना मिली कि आरोपी कर्णेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में स्थित जंगल में छिपे हुए हैं।
कोटा। अनंतपुरा पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए बृजवासी मिष्ठान पर अवैध वसूली के लिए फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे दो इनामी कुख्यात बदमाशों को लोडेड पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक कोटा शहर ने 25-25000 रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर शरद चौधरी ने बताया कि कोटा शहर में गत दिनों अवैध वसूली के लिए बृजवासी मिष्ठान भंडार में फायरिंग की घटना करने के बाद आरोपियों ने महावीर नगर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद बाइक मालिक को पिस्टल दिखाकर धमकाया। वहीं उद्योग नगर क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर पिस्टल दिखाकर मोटरसाइकिल चुराने सहित दर्जनों वारदात करने के बाद फरार चल रहे थे। आरोपी सोहेल उर्फ गोलू पठान और वसीम केकड़ा को गिरफ्तार करने के लिए पूर्व में ही 25-25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। दोनों आरोपियों ने कोटा शहर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर फायरिंग, लूट, वसूली और बाइक चोरी के मामलों को अंजाम दिया है।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एडिशनल एसपी भगवत सिंह हिंगड़ व अनंतपुरा थाना अधिकारी बृजबाला के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई थी। बुधवार देर रात करीब दो बजे सूचना मिली कि आरोपी कर्णेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में स्थित जंगल में छिपे हुए हैं। उनके पास अवैध हथियार हैं। किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस पर थाना अधिकारी बृजबाला ने टीम के साथ जंगल को चारों तरफ से घेर कर बदमाशों को चेतावनी देते हुए गिरफ्तार किया। इस दौरान बदमाशों के हाथ से लोडेड पिस्टल व दो चाकू भी बरामद किए। इस दौरान आरोपीमकर्णेश्वर महादेव मंदिर के जंगल में टीम को देखकर बाइक से भागने लगे। दोनों मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए और दोबारा मोटरसाइकिल छोड़कर भागने की कोशिश की तो पत्थरों में गिर गए जिससे उनके पैरों में गंभीर चोट आई। इसी दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को डिटेन किया और थाने लाकर गिरफ्तार किया। आरोपी सोहेल उर्फ गोलू और हाशिम उर्फ वसीम उर्फ केकड़ा को ब्रजवासी मिष्ठान के मालिक पर हुई फायरिंग में वंचित होने पर बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लूटपाट करने सहित अन्य वारदातें करना स्वीकार किया है। आरोपियों के खिलाफ कोटा शहर के विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं।
Comment List