इंडिया ग्लैम सीजन 6 का टैलेंट राउंड सम्पन्न
अपना टैलेंट दर्शाकर शो के अगले राउंड में जगह बनाई
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि सोमवार को टैलेंट राउंड में ब्यूटी पेजेंट की मॉडल्स ने विभिन्न तरह की कला और कौशल के जरिए अपने हुनर का परिचय दिया।
जयपुर। नेशनल ब्यूटी पेजेंट अंनता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 6 का टैलेंट राउंड जयपुर-दिल्ली हाइवे स्थित एक रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मिस और मिसेज कैटेगरी की फाइनलिस्ट मॉडल्स ने मंच पर अपना टैलेंट दर्शाकर शो के अगले राउंड में जगह बनाई।
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि सोमवार को टैलेंट राउंड में ब्यूटी पेजेंट की मॉडल्स ने विभिन्न तरह की कला और कौशल के जरिए अपने हुनर का परिचय दिया तथा फिनाले के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। जूरी मेंबर्स ने इन सभी ने मॉडल्स के डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, मॉडलिंग, एक्टिंग आदि लाइव परर्फोमेंस की परख करते हुए अगले राउंड के लिए अंक प्रदान किए।
Comment List