ट्रायम्फ ने लॉन्च की स्पीड 400 बाइक
इसकी खूबियों के बारे में जानकारी ली
ट्रायम्फ स्पीड 400 को लॉन्च किया है। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए बाइक में ऐसे फीचर्स हैं कि बाइक स्लिप नहीं होगी।
जयपुर। टोंक रोड पर मोरानी ट्रायम्फ में ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक लॉन्च की गई। बाइक के फीचर्स देखकर युवाओं में राइड का जोश जाग उठा। इस मौके पर मौजूद युवाओं ने बाइक के साथ सेल्फी लेकर इसकी खूबियों के बारे में जानकारी ली। प्रोबाइकिंग के प्रेसिडेंट सुमीत नारंग ने कहा कि अपने ग्राहकों के लिए काफी सस्ते सेगमेंट में इस बाइक को लॉन्च किया है। बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से चाकन प्लांट में निर्मित बाइक की कीमत 2.33 लाख है, जो हर व्यक्ति की पहुंच में हैं।
ट्रायम्फ स्पीड 400 को लॉन्च किया है। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए बाइक में ऐसे फीचर्स हैं कि बाइक स्लिप नहीं होगी। स्टालिंग और आराम से लेकर सामान, सुरक्षा तक ट्रायम्फ 400 राइडर्स की सभी जरूरतों को पूरा करते हुए राइडिंट का शानदार अनुभव कराएगी। नए ग्राहकों को दो साल की अनलिमिटेड माइलेज वारंटी और अगले तीन वर्षों के लिए एक्सटेंडेट वारंटी के साथ 16 हजार किमी की सर्विस इंटरवल मिलेगा।
Comment List