भारत-श्रीलंका टेस्ट का पहला दिन: पंत, जडेजा की शानदार पारी, भारत ने बनाया 357 का मजबूत स्कोर

पहले सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी

भारत-श्रीलंका टेस्ट का पहला दिन: पंत, जडेजा की शानदार पारी,  भारत ने बनाया 357 का मजबूत स्कोर

पंत ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नौ चौकों और चार छक्कों के सहारे 97 गेंदों पर 96 रन बनाए, वह हालांकि चार रन से अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूक गए।

मोहाली। टी-20 के बाद अब टेस्ट में भी टीम इंडिया फॉर्म में नज़र आ रही है। दरअसल मोहाली में शुक्रवार को हुए मैच में ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी और विराट कोहली की शानदार पारियों से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन  85 ओवर में छह विकेट पर 357 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

बल्लेबाजी करने वाले लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया। पहले सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, हालांकि दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसके बाद विहारी और विराट ने अच्छी पारियां खेलीं और फिर अंत में पंत और जडेजा ने बेहतरीन पारियां खेलीं। पंत ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नौ चौकों और चार छक्कों के सहारे 97 गेंदों पर 96 रन बनाए, वह हालांकि चार रन से अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूक गए। वहीं जडेजा ने पांच चौकों की मदद से 82 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए।

इससे पहले विहारी ने पांच चौकों के सहारे 128 गेंदों पर 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि विराट ने पांच चौकों के दम पर 76 रन पर 45 रन बनाए। इसके अलावा मयंक, रोहित और श्रेयस अय्यर ने क्रमश: 33, 29 और 27 रन बनाए। फिलहाल जडेजा के साथ रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं और दो चौके लगा कर 11 गेंदों में 10 रन पर खेल रहे हैं। श्रीलंका के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर लसित एम्बुलडेनिया ने 28 ओवर में 107 रन पर सर्वाधिक दो, जबकि सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और धनंजय दी सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया।

पहले टेस्ट के पहले दिन का स्कोरबोर्ड
भारत पहली पारी

मयंक अग्रवाल पगबाधा बो एम्बुलडेनिया 33
रोहित शर्मा का लकमल बो लाहिरू 29
हनुमा विहार बो फर्नांडो 58
विराट कोहली बो एम्बुलडेनिया 45
ऋषभ पंत बो लकमल 96
श्रेयस अय्यर पगबाधा बो धनंजय 27
रवींद्र जडेजा नाबाद

45
रविचंद्रन अश्विन नाबाद 10
अतिरिक्त: 14  
कुल: 85 ओवर में छह विकेट पर 357
विकेट पतन: 1-52, 2-80, 3-170, 4-175, 5-228, 6-332  

गेंदबाजी

सुरंगा लकमल 16-1-63-1
विश्वा फर्नांडो 16-1-69-1
लाहिरू कुमारा 10.5-1-52-1
लसित एम्बुलडेनिया 28-2-107-1

धनंजय दी सिल्वा
11-1-47-1
चरित असलंका 3.1-0-14-0





Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : प्रदेश की 13 सीटों के लिए मतदान शुरू राजस्थान लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : प्रदेश की 13 सीटों के लिए मतदान शुरू
पुलिस ने मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है। अधिकारियों के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुलिस के...
लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान शुरू
सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत