
Mallikarjun Kharge in Rajasthan: खड़गे बोले- नेहरु जी नहीं होते तो राजस्थान में विकास नहीं होता
बीजेपी ने 15 लाख रुपये देने का झूठा वादा किया था
खड़गे ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में बीजेपी का एक भी नेता नहीं था। हम देश पर जान देने वाले लोग है। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान दे दी थी।
भीलवाड़ा।गुलाबपुरा में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि युवाओं को 2 करोड़ नौकरी देने वादा किया गया था लेकिन नौकरी नहीं दी गई। बीजेपी ने 15 लाख रुपये देने का झूठा वादा किया था। नोटबंदी की गई मगर भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ। बीजेपी कोई काम नहीं करती वो केवल गाली देती है।
भीलवाड़ा के विकास में कांग्रेस का योगदान
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी सरकार तीन काले कानून लेकर आई थी। सरकार ने किसानों को बर्बाद करने का काम किया है। अगर केंद्र में नेहरु जी नहीं होते तो राजस्थान में विकास नहीं होता। राजस्थान में भूमि सुधार का काम कांग्रेस ने किया है। भीलवाड़ा के विकास में कांग्रेस का योगदान है। मैं और सोनिया गांधी यहां बहुत पहले आए थे। उन्होंने कहा कि मेरा वादा है कि जितनी योजनाएं अभी चल रही है हम उससे भी ज्यादा देंगे। कांग्रेस किसानों और मजदूरों की भलाई के लिए काम कर रही है। खड़गे ने लाल डायरी का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर कुछ है तो बताए। लाल डायरी को लेकर डराए नहीं।
आजादी की लड़ाई में बीजेपी का कोई नेता नहीं था: खड़गे
खड़गे ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में बीजेपी का एक भी नेता नहीं था। हम देश पर जान देने वाले लोग है। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान दे दी थी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List