शारजहां से ट्रोली बैग में 1 किलो सोना भरकर ला रहे पैसेंजर को जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा
सोने की कीमत लगभग 60 लाख रूपए
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 60 लाख रुपये से ज्यादा का सोना पकड़ा है।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 60 लाख रुपये से ज्यादा का सोना पकड़ा है। ये सोना शारजहां से जयपुर आई फ्लाइट में आए एक पैसेंजर से तस्करी कर लाए जाने पर पकड़ा है। सोने का वजन करीब 1 किलो बताया जा रहा है। इसकी कीमत 60.60 लाख रुपए की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कस्टम के अधिकारियों को शारजहा की फ्लाइट में एक यात्री के बड़ी मात्रा में गोल्ड लाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद कस्टम के अधिकारियों ने फ्लाइट आने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया। फ्लाइट आने के बाद पैसेंजर और उसके सामान को सर्च किया गया। सर्च से पहले पैसेंजर से पूछताछ की गई तो उसने गोल्ड होने की जानकारी से इनकार कर दिया। फिर तस्कर के सामान की जांच की गई तो उसके ट्रोली बैग में गोल्ड छिपा मिला।
इस पर टीम द्वारा की गई पूछताछ में उसने कोई जानकारी नहीं दी। जिस पर उसे कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया।
Comment List