जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी संदिग्ध डिवाइस : जुआ में चीटिंग का उपकरण निकला, दिल्ली में चली जांच की कड़ी
कोरियर कम्पनी तक पहुंची पुलिस
जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो पार्सल की नियमित जांच के दौरान मिली संदिग्ध बैटरीनुमा डिवाइस ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड में ला दिया। प्रारंभिक रूप से यह आशंका जताई गई थी कि डिवाइस किसी गंभीर साजिश या सुरक्षा खतरे से जुड़ी हो सकती है, लेकिन पूरी जांच हुई तो मामला अलग ही निकला। जांच टीम के अनुसार बरामद डिवाइस वास्तव में जुआ में धोखाधड़ी करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया स्पाई उपकरण था।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो पार्सल की नियमित जांच के दौरान मिली संदिग्ध बैटरीनुमा डिवाइस ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड में ला दिया। प्रारंभिक रूप से यह आशंका जताई गई थी कि डिवाइस किसी गंभीर साजिश या सुरक्षा खतरे से जुड़ी हो सकती है, लेकिन पूरी जांच हुई तो मामला अलग ही निकला। जांच टीम के अनुसार बरामद डिवाइस वास्तव में जुआ में धोखाधड़ी (चीटिंग) करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया स्पाई उपकरण था। इसे नोटों की गड्डी के भीतर बारीकी से फिट किया गया था और मोबाइल एप के जरिए ऑपरेट किया जाता था। एप के माध्यम से जुआ खेलने वाले व्यक्ति को सामने वाले खिलाड़ियों की गतिविधियों और पत्तों से संबंधित जानकारी मिल जाती थी जिससे वह आसानी से खेल में बढ़त हासिल कर सके।
दिल्ली में चली जांच की कड़ी
स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि संदिग्ध डिवाइस मिलने के बाद जयपुर पूर्व की एक विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और पार्सल ट्रैकिंग की मदद से जांच को दिल्ली तक पहुंचाया। वहां मीरा बाग निवासी संदीप कपूर को पकड़ा तो उसने खुलासा किया कि वह वर्ष 2012 से जुआ में चीटिंग के लिए उपयोग होने वाले ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विकसित कर रहा है। इसके लिए उसने सनराइज नाम से कम्पनी भी बना रखी है, जिसके तहत ये उपकरण बनाए और बेचे जाते हैं। इसके बाद टीम ने संदीप के बहनोई रोहिणी निवासी अमित बख्शी से पूछताछ की जो कम्पनी के प्रचार-प्रसार, ऑर्डर हैंडलिंग और ग्राहक संपर्क जैसे कार्य संभालता है। अमित ने विभिन्न जगहों पर अपने संपर्क नंबर भी अपलोड कर रखे थे। ऑर्डर मिलने पर उसने डीटीडीसी कोरियर कम्पनी में पार्सल बुक कराया था, जिसमें यह संदिग्ध स्पाई डिवाइस भेजी जा रही थी।
कोरियर कम्पनी तक पहुंची पुलिस
जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस टीम रोहिणी निवासी राधाबल्लभ शर्मा तक पहुंची जो डीटीडीसी कोरियर कम्पनी में कार्यरत है। उसने बताया कि करीब पांच दिन पहले अमित बख्शी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर के लिए एक पार्सल बुक कराया था, जिसे वहां शरीफ नामक व्यक्ति को रिसीव करना था। टीम के अनुसार पार्सल दिल्ली से जयपुर पहुंचा और यहां से कागार्े में लगाया गया था, जहां एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की जांच में यह संदिग्ध डिवाइस पकड़ ली गई। दिल्ली में मिले तीनों व्यक्तियों संदीप कपूर, अमित बख्शी और राधा बल्लभ शर्मा को पुलिस ने नोटिस जारी कर पूछताछ में शामिल किया है। फिलहाल सभी से तकनीकी, वित्तीय और लॉजिस्टिक पहलुओं को लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Comment List