Parliament Special Session: नए संसद भवन में जाने से पहले पीएम मोदी ने गिनाए पुरानी संसद में हुए कामकाज
पीएम मोदी ने पुराने सदन में हुए काम काज को गिनाते हुए कहा कि इसी सदन में ट्रांसजेडंर बिल पास हुआ था, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से आजादी मिली, अनुच्छेद-370 हटाया गया और पुरानी संसद में 4 हजार से ज्यादा बिल पास किए गए।
संसद के विशेष सत्र में सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी ने कहा कि हम सब मिलकर नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं। ये भावुक करने वाला पल है। सेंट्रल हॉल हमारी भावनाओं से भरा हुआ है। साल 1947 में अंग्रेजी सरकार ने यहीं सत्ता का हस्तांतरण किया था। पीएम मोदी ने कहा कि मैं पूरे यकीन से कहता हूं कि भारत दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं में पहुंचेगा।
पीएम मोदी ने पुराने सदन में हुए काम काज को गिनाते हुए कहा कि इसी सदन में ट्रांसजेडंर बिल पास हुआ था, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से आजादी मिली, अनुच्छेद-370 हटाया गया और पुरानी संसद में 4 हजार से ज्यादा बिल पास किए गए। पीएम मोदी ने कहा कि साल 1952 से अब तक दुनिया के करीब 41 राष्ट्राध्यक्षों ने सेंट्रल हॉल में सांसदों को संबोधित किया है।
नए भवन में जाने से पहले पुराने संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों ने ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।
Comment List