विजय दिवस 2025: प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू ने सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, कहा-उनके साहस और बलिदान को नमन
विजय दिवस पर 1971 के वीरों को पीएम मोदी की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय दिवस पर 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीद और वीर सैनिकों को नमन किया। उन्होंने कहा कि उनके साहस और बलिदान से भारत को ऐतिहासिक विजय मिली और बांग्लादेश का निर्माण संभव हुआ।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विजय दिवस पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके साहस और बलिदान ने भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक्स पर एक पोस्ट में कहा, विजय दिवस पर हम उन बहादुर सैनिकों को याद करते हैं, जिनके साहस और बलिदान ने 1971 में भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनके पक्के इरादे और निस्वार्थ सेवा ने हमारे देश की रक्षा की और हमारे इतिहास में गौरव का एक पल दर्ज किया।
इसके आगे प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह दिन सैनिकों की बहादुरी को सलाम करने और उनकी बेमिसाल भावना की याद दिलाने वाला है, जो भारतीयों की पीढिय़ों को प्रेरित करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विजय दिवस 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में मनाया जाता है। इस जीत के बाद बांग्लादेश आजाद हुआ था।

Comment List