Made in India फिल्म बनायेंगे एसएस राजामौली
मेड इन इंडिया का निर्देशन नितिन कक्कड़ करेंगे
बाहुबली और आरआरआर की सफलता के बाद एसएस राजामौली ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है।
मुंबई। दक्षिण भारतीय सिनेमा के जानेमाने फिल्मकार एसएस राजामौली फिल्म मेड इन इंडिया बनाने जा रहे हैं।
बाहुबली और आरआरआर की सफलता के बाद एसएस राजामौली ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। एसएस राजामौली ऐसी कहानी पर काम कर रहे हैं, जो भारतीय सिनेमा की कहानी बयां करती है। फिल्म का टाइटल मेड इन इंडिया है। फिल्म का प्रोडक्शन राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता कर रहे हैं। वहीं मेड इन इंडिया का निर्देशन नितिन कक्कड़ करेंगे।
एसएस राजामौली ने मेड इन इंडिया का एक वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में बताया कि जब मैंने पहली बार कहानी सुनी, तो इसने मुझे इमोशनली प्रभावित कर दिया, जितना किसी और चीज ने नहीं किया। एक बायोपिक बनाना अपने आप में मुश्किल काम है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना और भी ज्यादा चैलेंजिंग है। मेरी टीम इसके लिए तैयार है और कमर कस चुकी है। बेहद गर्व के साथ मेड इन इंडिया रेजेंट कर रहा हूं।
Comment List