
फिलीपींस में सैनिकों ने संघर्ष में 6 विद्रोहियों को किया ढेर, गोला बारूद बरामद
शहर के बाहरी इलाके में फिर से संघर्ष हुआ
लेफ्टिनेंट जनरल अरेवलो ने कहा कि सैनिकों ने झड़प स्थल पर 4 पिस्तौल, एक हथगोला, गोला बारूद और 8 मोबाइल बरामद किए।
मनीला। फिलीपीन के सैनिकों ने मध्य फिलीपींस में एक संघर्ष में कम से कम 6 संदिग्ध विद्रोहियों को ढेर कर दिया। एक सैन्य जनरल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलीपींस के सैनिकों और न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) के बीच दूसरी बार झड़प हुयी है। फिलीपींस के सशस्त्र बलों के विसायस कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बेनेडिक्ट अरेवलो ने कहा कि सेना और एनपीए के बीच नेग्रोस ऑक्सिडेंटल प्रांत के कबानकलान शहर के बाहरी इलाके में फिर से संघर्ष हुआ।
लेफ्टिनेंट जनरल अरेवलो ने कहा कि सैनिकों ने झड़प स्थल पर 4 पिस्तौल, एक हथगोला, गोला बारूद और 8 मोबाइल बरामद किए। इस महीने मध्य फिलीपींस में सेना और एनपीए के बीच यह दूसरी बार संघर्ष हुआ था। इससे पूर्व फिलीपींस सैनिकों ने बोहोल प्रांत में सिलसिलेवार झड़पों में कम से कम छह संदिग्ध विद्रोहियों को मार गिराया था।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List