फिलीपींस में सैनिकों ने संघर्ष में 6 विद्रोहियों को किया ढेर, गोला बारूद बरामद

शहर के बाहरी इलाके में फिर से संघर्ष हुआ

फिलीपींस में सैनिकों ने संघर्ष में 6 विद्रोहियों को किया ढेर, गोला बारूद बरामद

लेफ्टिनेंट जनरल अरेवलो ने कहा कि सैनिकों ने झड़प स्थल पर 4 पिस्तौल, एक हथगोला, गोला बारूद और 8 मोबाइल बरामद किए।

मनीला। फिलीपीन के सैनिकों ने मध्य फिलीपींस में एक संघर्ष में कम से कम 6 संदिग्ध विद्रोहियों को ढेर कर दिया। एक सैन्य जनरल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलीपींस के सैनिकों और न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) के बीच दूसरी बार झड़प हुयी है। फिलीपींस के सशस्त्र बलों के विसायस कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बेनेडिक्ट अरेवलो ने कहा कि सेना और एनपीए के बीच नेग्रोस ऑक्सिडेंटल प्रांत के कबानकलान शहर के बाहरी इलाके में फिर से संघर्ष हुआ।

लेफ्टिनेंट जनरल अरेवलो ने कहा कि सैनिकों ने झड़प स्थल पर 4 पिस्तौल, एक हथगोला, गोला बारूद और 8 मोबाइल बरामद किए। इस महीने मध्य फिलीपींस में सेना और एनपीए के बीच यह दूसरी बार संघर्ष हुआ था। इससे पूर्व फिलीपींस सैनिकों ने बोहोल प्रांत में सिलसिलेवार झड़पों में कम से कम छह संदिग्ध विद्रोहियों को मार गिराया था।

Tags: killed

Post Comment

Comment List

Latest News

टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत, निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में बीते 12 नवंबर दीपावली के दिन से भूस्खलन के कारण...
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म मैं अटल हूं इस तारीक को हो रही है रिलीज
सैम बहादुर में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने को लेकर नर्वस थी फातिमा सना शेख
हवामहल के चार और आमेर के दो बूथ पर 90 फीसदी मतदान हुआ
राजस्थान विधानसभा चुनाव : इन सीटों पर महिलाओं के वोट प्रतिशत अधिक रहने के पीछे महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का प्रभाव
NATO Foriegn Minister Meeting: मंत्रियों की बैठक ब्रुसेल्स में दो दिवसीय बैठक
खेलों में भी मिले पीएलआई सुविधा..!