लक्ष्मी मन्दिर टी-जंक्शन पर सुधार और सौन्दर्यीकरण के चलते ये रहेगी यातायात व्यवस्था
लक्ष्मी मन्दिर टी-जंक्शन को किया जाएगा सिग्नल फ्री
टोंक फाटक (बरकत नगर की तरफ) से बजाज नगर, जे.एल.एन. मार्ग की तरफ जाने वाले वाहन चालको को दायी तरफ मुड़ना प्रतिबन्धित रहेगा।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से नेहरू उद्यान (लक्ष्मी मन्दिर) अण्डरपास का लोकार्पण 21 सितंबर को किया जा चुका है, जिसके बाद मुख्य टोंक रोड़, लक्ष्मी मन्दिर टी-जंक्शन का सिग्नल बन्द कर यातायात व्यवस्था का संचालन निम्न प्रकार रहेगी।
लक्ष्मी मन्दिर टी-जंक्शन को सिग्नल फ्री करने के बाद यहॉ पर बना 30 मीटर चौड़ाई का कट बन्द कर दिया जाएगा। मुख्य टोंक रोड़ पर यातायात व्यवस्था मिडियन के दोनो तरफ एक तरफा यातायात संचालित होगा।
सहकार मार्ग से आने वाले वाहन जिन्हे टोंक, सांगानेर तथा दुर्गापुंरा की तरफ जाना है वह वाहन चालक नेहरू उद्यान अण्डरपास का उपयोग करेंगें। यहॉ वाहन संचालन वन-वे रहेगा।
सांगानेर की तरफ से टोंक फाटक पुलिया से आने वाले यातायात को जिन्हे गॉधी नगर रेलवे स्टेशन बजाज नगर की तरफ जाना है वह गॉधी नगर मोड़ तिराहे से यू-टर्न करके मुख्य टोंक रोड़ का उपयोग करते हुए गॉधी नगर रेलवे स्टेशन, बजाज नगर की तरफ जाएंगे।
अजमेरी गेट, रामबाग की तरफ से आने वाला यातायात जिन्हे सहकार मार्ग की तरफ जाना है, वह वाहन चालक टोंक पुलिया अण्डरपास से यू-टर्न करते हुए टोंक रोड़ का प्रयोग करते हुए सहकार मार्ग जे.पी. फाटक अण्डरपास की तरफ जा सकेगें।
टोंक फाटक (बरकत नगर की तरफ) से बजाज नगर, जे.एल.एन. मार्ग की तरफ जाने वाले वाहन चालको को दायी तरफ मुड़ना प्रतिबन्धित रहेगा। ये वाहन चालक टोंक पुलिया सर्विस लेन का उपयोग करेगें।
टोंक, सांगानेर की तरफ से आने वाले वाहनो के लिए टोंक पुलिया उतरने के पश्चात् पुलिया के पास बायीं तरफ बरकत नगर रेलवे लेवल क्रॉसिंग की तरफ मुड़ना प्रतिबन्धित रहेगा। बाईस गोदाम से आने वाले वाहन जिन्हे जे.पी. फाटक अण्डरपास की तरफ जाना है वह वाहन चालक लक्ष्मी मन्दिर तिराहे पर बने यू-टर्न का उपयोग करते हुए जे.पी. फाटक अण्डरपास की तरफ जाएगें।
टोंक रोड़ से टोयोटा शोरूम के सामने नवनिर्मित नेहरू उद्यान अण्डरपास में विपरीत दिशा से प्रवेष पूर्ण रूप प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस को यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए निर्देश दिए गए।

Comment List