भाजपा की चुनावी तैयारी : पड़ोसी राज्यों के नेताओं को मैदान में उतारा

हरियाणा, यूपी, दिल्ली, गुजरात के नेताओं को जिम्मेदारी, कोर्डिनेशन के लिए जोशी ने ली बैठक

भाजपा की चुनावी तैयारी : पड़ोसी राज्यों के नेताओं को मैदान में उतारा

प्रहलाद जोशी ने कहा कि सीएम का प्रदेश पर नियंत्रण ही नहीं है। राहुल गांधी कह रहे हैं कि दो राज्यों में जीत रहे हैं, राजस्थान में जीत के करीब है। मैं कहना चाहता हूं कि एमपी और छत्तीसगढ़ में हम प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं। राजस्थान में वे जीत के करीब नहीं बहुत दूर है।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। राजस्थान में चुनावी जीत के लिए भाजपा ने राजस्थान के अलावा पड़ोसी राज्यों के नेताओं को भी मैदान में उतार दिया है। दिल्ली, हरियाणा, यूपी, गुजरात के भाजपा नेता बुधवार से जिलेवार जिम्मेदारी संभालेंगे। इनमें विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, उप मुख्यमंत्री स्तर तक के नेता जिलेवार लगाए गए हैं।

ये जिलों में विधानसभा वार चुनावी प्रबन्धन, पार्टी की रणनीति के अनुरूप काम की मॉनीटरिंग, स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों के साथ काम करेंगे। भाजपा ऑफिस में मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, चुनाव प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष नारायण पंचारिया, गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम चुनाव सहप्रभारी नितिन पटेल ने जिलों के अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, स्थानीय पदाधिकारियों सहित प्रदेश पदाधिकारियों की इनके साथ कोर्डिनेशन बैठक ली। इस दौरान सभी को विधानसभा वार कार्यक्रम आवंटित किए गए। इन सभी कार्यक्रमों का समन्वय प्रदेश मुख्यालय पर किया जाएगा। बैठक में बाहर से आए इन नेताओं को राजस्थान की राजनीति की सतही जानकारी दी गई है। 

फीडबैक लिया, सुझाव भी सुने
बैठक में जिलों से आए पदाधिकारियों, नेताओं से उनके क्षेत्र के राजनीतिक फीडबैक भी लिए गए। साथ ही उनके चुनावी जीत को लेकर सुझाव भी मांगे गए। 

राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बन रही है: प्रहलाद जोशी
अन्य राज्यों से आए नेताओं को जिलेवार भेजा जा रहा है। उनके कोर्डिनेशन को बैठक हुई है। इन्हें जिलेवार और विधानसभावार कार्यक्रम दिए गए हैं, जिसमें जिलेवार नेता भी मौजूद थे। प्रदेश कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की इमेज पूरे देश-दुनिया में खराब की है। सीएम का प्रदेश पर नियंत्रण ही नहीं है। प्रदेश में अपराध चरम पर है। राहुल गांधी कह रहे हैं कि दो राज्यों में जीत रहे हैं, राजस्थान में जीत के करीब है। मैं कहना चाहता हूं कि एमपी और छत्तीसगढ़ में हम प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं। राजस्थान में वे जीत के करीब नहीं बहुत दूर है। राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बन रही है।


Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
सभी मामलों में कुल 4 हजार 750 रुपए की नकदी जब्त कर पांच अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका 
साइबर फ्रॉड में जमा अपनी राशि वापसी के लिए करना पड़ा हाईकोर्ट तक संघर्ष
मोबाइल और रील्स का बच्चों पर गहरा असर