बसपा सांसद दानिश अली ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, बोले- संसद प्रकरण में चुप्पी तोड़ें मोदी 

जान से मारने की मिलने के लगाए आरोप

बसपा सांसद दानिश अली ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, बोले- संसद प्रकरण में चुप्पी तोड़ें मोदी 

बहुजन समाज पार्टी के नेता कुंवर दानिश अली ने लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधुड़ी मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुप्पी तोड़नेे का आग्रह करते हुए कहा कि जल्द से जल्द जवाबदेही तय की जानी चाहिए।

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के नेता कुंवर दानिश अली ने लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधुड़ी मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुप्पी तोड़नेे का आग्रह करते हुए कहा कि जल्द से जल्द जवाबदेही तय की जानी चाहिए।

अमरोहा से लोकसभा सांसद दानिश अली ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा में जो प्रकरण हुआ उसके आठ दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई का नामोनिशान नहीं दिखा दे रहा है यह हैरान और परेशान करने वाला है। इसके विपरीत उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जन से मारने की धमकियाँ दी जा रही है। यह क्या हो रहा है इस देश में।

उन्होंने कहा कि सदन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने खत लिखा है। प्रधानमंत्री  सदन के नेता हैं इसलिए उनकी जिम्मेदारी अधिक बनती है। बापू के देश में जिस प्रकार लिंचिंग की घटनायें हो रही है उससे दुनिया को हम क्या संदेश दे रहे हैं।

Read More टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण

बसपा सांसद ने मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि उनकी जान को खतरा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार की सार्वजनिक तौर पर निंदा करने से संसदीय कार्यवाही के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की आपकी प्रतिबद्धता का पता चलेगा।

Read More ओडिशा में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव

उन्होंने रमेश बिधुड़ी के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की माँग करते हुए कहा कि मोदी की अभी तक चुप्पी नहीं टूटी यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर बिधुड़ी के खिलाफ़ कार्रवाई नहीं हुई तो देश लोकतंत्र और आने वाली नस्लों के लिए इससे अधिक बेइज्जती की बात नहीं हो सकती है।

Read More वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू, धीमी गति से करना होगा काम

दानिश अली ने कहा कि पूरा मामला सदन में हुआ है तो कानूनी मामला बनता नहीं है इसलिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को रमेश बिधुड़ी को निलंबित  कर कानूनी कार्रवाई के लिये सिफ़ारिश करना चाहिए।

 इसलिए मोदी को पत्र लिखकर कहा आपके तरफ़ से कम से कम बयान तो आना चाहिए की लोकतंत्र के मंदिर में हम बैठते हैं इसमें जो घटना हुई उसकी निंदा करें। पीएम का बयान ना आना उन लोगों के लिये जो लोकतंत्र में यक़ीन रखते हैं उनके लिए अफ़सोस की बात है।

उन्होंने कहा कि नफऱत के माहौल को जिस प्रकार बढ़ावा दिया जा रहा है वह चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली में मामूली सी बात बार एक नौजवान को खंभे से बांधकर मारा गया। यह कम राजधानी के अंदर हो रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत, निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में बीते 12 नवंबर दीपावली के दिन से भूस्खलन के कारण...
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म मैं अटल हूं इस तारीक को हो रही है रिलीज
सैम बहादुर में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने को लेकर नर्वस थी फातिमा सना शेख
हवामहल के चार और आमेर के दो बूथ पर 90 फीसदी मतदान हुआ
राजस्थान विधानसभा चुनाव : इन सीटों पर महिलाओं के वोट प्रतिशत अधिक रहने के पीछे महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का प्रभाव
NATO Foriegn Minister Meeting: मंत्रियों की बैठक ब्रुसेल्स में दो दिवसीय बैठक
खेलों में भी मिले पीएलआई सुविधा..!