PM Modi Rajasthan Visit: मोदी ने चित्तौडगढ़ में सात हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
पीएम मोदी ने राजस्थान के विकास के लिए केन्द्र सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रदेश में एक्सप्रेस वे, हाइवे रेलवे सहित आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है।
चित्तौडगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चित्तौडग़ढ में सात हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एव शिलान्यास किया।
मोदी ने मेला मैदान में रिमोट से बटन दबाकर इन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से मेवाड़ की जनता को सुविधा मिलेगी और रोजगार मिलेगा। राजस्थान को त्रि शक्ति बताते हुए कहा कि इससे देश का सामथ्र्य बढाता है।
उन्होंने राजस्थान के विकास के लिए केन्द्र सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रदेश में एक्सप्रेस वे, हाइवे रेलवे सहित आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह विकसित भारत के निर्माण में जुटे है और पिछड़ों का आज विकास उनकी प्राथमिकता है।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इसके बाद लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के बाद जनसभा को संबोधित करने से पहले मोदी का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। इससे पूर्व प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचे और इसके बाद हेलीकॉप्टर से चित्तौडगढ़ पहुंचे।
Comment List