3.jpg)
चाकू से महिला मित्र का गला रेत कर युवक ने अपना गला कटा
एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है
एसीपी चौमूं कैलाश जिंदल ने बताया कि करीब दो माह पहले किशन ने अपना वर्कशॉप खोला है। ज्योति घर के पास स्थित स्कूल में पढ़ाती थी।
जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में शाम करीब चार बजे लोहामंडी स्थित बालाजी कॉलेज के पास सुनसान जगह पर कार सवार युवक ने हमला कर चाकू से महिला मित्र का गला रेता, फिर अपना गला काट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं युवक का गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है। मृतका ज्योति सैनी (21) कारोडियों की ढ़ाणी चरण नदी और घायल युवक किशन सैनी (25) बैनाड़ रोड का रहने वाला है।
एसीपी चौमूं कैलाश जिंदल ने बताया कि करीब दो माह पहले किशन ने अपना वर्कशॉप खोला है। ज्योति घर के पास स्थित स्कूल में पढ़ाती थी। घटनाक्रम के अनुसार शाम करीब चार बजे दोनों कार में बैठकर लोहामंडी पहुंचे थे। यहां पर दोनों ने आपस में बातचीत के बाद कार में ही गला काट लिया। फिलहाल दोनों के परिजनों की ओर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में अभी तक हत्या और सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि किशन ज्योति से शादी करना चाह रहा था, लेकिन परिजन सहमत नहीं थे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List