Sanjay Singh Arrested: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ED ने किया गिरफ्तार
सुबह से जारी थी पूछताछ
संजय की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही आप कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची तुरंत उनके घर के बाहर जमावड़ा लग गया। कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले ईडी ने संजय सिंह के घर पर कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में छापा मारा था और उनसे पूछताछ भी की थी। ये पूछताछ सुबह से जारी थी। जिसके बाद ईडी ने शाम होते-होते उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले संजय कई करीबियों के यहां भी छानबीन की गई थी। बता दें कि इसी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था।
संजय की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही आप कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची तुरंत उनके घर के बाहर जमावड़ा लग गया। कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
24 मई को संजय सिंह के दो सहयोगियों के परिसरों की तलाशी ली गई थी
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 24 मई को आरोप लगाया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित दिल्ली शराब नीति मामले में उनके दो सहयोगियों के परिसरों की तलाशी ली। सिंह ने ट्वीट कर लिखा था- मैं मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। ईडी की फर्जी जांच का पर्दाफाश पूरे देश के सामने हुआ। ईडी ने मानी अपनी गलती जब कुछ नहीं मिला तो उसने ने मेरे साथियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर पर छापा मारा।
Comment List