विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान पुलिस अकादमी में वृक्षारोपण कार्यक्रम, लगाए गए 100 से ज्यादा पौधे
अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अकादमी में वृक्षारोपण किया गया। अकादमी परिसर में विभिन्न स्थानों पर 100 से अधिक पौधे लगाएं गए।
जयपुर। इस साल रिइमेजिन, रिक्रिएट और रिस्टोर थीम पर आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अकादमी परिसर में विभिन्न स्थानों पर 100 से ज्यादा पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा, उपमहानिरीक्षक कैलाश चन्द्र, उप निदेशक एवं प्राचार्य मनीष अग्रवाल, सहायक निदेशक करण शर्मा, सौरभ कोठारी सुमन चौधरी एवं अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस अकादमी में नियमित तौर पर वृक्षारोपण किया जाकर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में अपना योगदान दिया जाता रहा है तथा पूरे परिसर को ग्रीन कैंपस के रूप में विकसित किया जा रहा है।
Comment List