बकरियां चराने गई वृद्धा की हत्या, सोने के गहने गायब
मुआवजा व गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के मुकुनपुरिया गांव में एक वृद्धा की हत्या कर दी। मृतका बकरियां चराने गई थी, जो घर नहीं लौटी और तलाश करने पर उसका खूनसना शव जंगल में मिला।
भीलवाड़ा। जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के मुकुनपुरिया गांव में एक वृद्धा की हत्या कर दी। मृतका बकरियां चराने गई थी, जो घर नहीं लौटी और तलाश करने पर उसका खूनसना शव जंगल में मिला। मृतका के सिर व ललाट पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस का मानना है कि पत्थर से हमला कर यह कत्ल किया गया। मृतका के गले से सोने के गहने गायब मिले हैं, जबकि चांदी के गहने शरीर पर सुरक्षित मिल गये। दूसरी और मृतका के परिजनों सहित समाज के लोगों ने मांडलगढ़ मोर्चरी पर मुआवजे व कातिलों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मांडलगढ़ थाना प्रभारी गणेशराम मीणा ने बताया कि मुकुनपुरिया गांव की छोटी देवी पत्नी नंदा बैरवा सुबह बकरियां चराने गई थी, जो घर नहीं लौटी। सूचना पर वे, स्वयं जाब्ते के साथ मकुनपुरिया पहुंचे। परिजनों व ग्रामीणों के साथ महिला की तलाश शुरू की। इस दौरान जंगल में पेड़ के नीचे छोटी रैगर की खूनसनी लाश मिली। उसके सिर व ललाट पर चोटें मिली। माना जा रहा है कि बदमाशों ने पत्थर से वार कर छोटी की हत्या की।
थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि छोटी के हाथ व पैरों में पहने चांदी के कड़े तो सुरक्षित मिल गये, लेकिन गले में पहना सोने का मांदलिया गायब मिला। घटना से मुकनपुरिया व आस-पास के गांवों में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये। रात में ही शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया, जहां शव को सुरक्षित रखवाया गया। शुक्रवार सुबह पुलिस पोस्टमार्टम कराने गई तो मृतका के परिजनों व समाज के लोग बड़ी संख्या में मोर्चरी के बाहर जमा हो गये। ये लोग, मृतक आश्रितों को मुआवजा देने के साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। उपखण्ड अधिकारी महेश गगोरिया, तहसीलदार राहुल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सुनील सिहाग,सीआई गणेश मीना मोर्चरी पहुंचे और लोगों से समझाइश के प्रयास शुरू किये। वे, अपनी मांगों पर अड़े रहे। विधायक गोपाल शर्मा, भेरूलाल गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, सरपंच हरजी रेबारी, पंचायत समिति सदस्य जगदीश बैरवा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी समाज के लोगों से समझाइश की। लेकिन ये लोग नहीं माने। प्रशासन द्वारा 5 दिन में हत्या का खुलासा करने के आश्वासन पर मांडलगढ़ अस्पताल से शाम को मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा।
Comment List