ऑस्ट्रेलिया में फायरिंग में पुलिस अधिकारी की मौत
उनका सामना एक हथियारबंद व्यक्ति से हुआ
स्टीवंस ने कहा कि सहकर्मियों ने डोइग को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हमले में दूसरे पुलिसकर्मी हचिंसन को भी गोली मारी गई।
कैनबरा। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (एसए) में फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया। एक व्यक्ति के अपने सहयोगियों के साथ साउथ ऑस्ट्रेलिया राज्य की सीमा के पास एडिलेड से 240 किमी दक्षिण-पूर्व में बॉर्डरटाउन के पास एक कुत्ते को गोली मार देने की सूचना पर अपने साथी के साथ मौके पर गये थे, जब दोनों मौके पर पहुंचे, तो उनका सामना एक हथियारबंद व्यक्ति से हुआ और उसने डोइग को गोली मार दी।
स्टीवंस ने कहा कि सहकर्मियों ने डोइग को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हमले में दूसरे पुलिसकर्मी हचिंसन को भी गोली मारी गई। हमलावर के गोली चलाने के बाद पुलिसकर्मियों ने भी कार्रवाई की, जिसमें संदिग्ध को भी गोली लगी।

Comment List