आरएएस 2021 का अन्तिम परिणाम जारी, श्रीगंगानगर के विक्रांत टॉपर

 2239 अभ्यर्थी वरीयता सूची में सम्मिलित

आरएएस 2021 का अन्तिम परिणाम जारी, श्रीगंगानगर के विक्रांत टॉपर

आरपीएससी ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 का साक्षात्कार के बाद अन्तिम परिणाम जारी कर दिया।

अजमेर। आरपीएससी ने शुक्रवार रात राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 का साक्षात्कार के बाद अन्तिम परिणाम जारी कर दिया। साक्षात्कार शुक्रवार शाम को ही समाप्त हुए थे। परिणाम में 2239 अभ्यर्थियों को वरीयता सूची में सम्मिलित किया गया है। इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 2155 तथा टीएसपी क्षेत्र के 84 अभ्यर्थी शामिल हैं। यह परीक्षा कुल 988 पदों के लिए आयोजित की गई।  आरएएस 2021 में राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के विरूद्ध 2180 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 10 जुलाई से 17 नवम्बर तक चरणबद्ध रूप से किया जा रहा था। आयोग सचिव ने बताया कि आरएएस 2021 परीक्षा के तहत प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2021 को किया गया था। मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 अगस्त 2022 को जारी किया गया था। मुख्य परीक्षा के परिणाम में 2174 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए गए। चार अभ्यर्थियों के परिणाम हाईकोर्ट मेें विचाराधीन विभिन्न याचिकाएं लम्बित होने के कारण रोके गए हैं। 

सर्वाधिक तीन मेरिट श्रीगंगानगर से, जयपुर फिर खाली
आरएएस 2021 की टॉप टेन मेरिट लिस्ट में श्रीगंगानगर ने बाजी मारी है। पहले, दूसरे और आठवें स्थान पर श्रीगंगानगर के अभ्यर्थी शामिल हैं। अजमेर और राजधानी जयपुर से एक भी अभ्यर्थी मेरिट में शामिल नहीं है। 

महिला अभ्यर्थियोंं ने बाजी मारी
आरएएस 2021 के अन्तिम परिणाम में महिला अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है। टॉप टेन मैरिट लिस्ट में छह महिला अभ्यर्थी और चार पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। जबकि टॉप 20 में भी 11 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। 

2 साल 3 माह 28 दिन में जारी हुआ परिणाम 
आरपीएससी ने आरएएस 2021 का अन्तिम परिणाम जारी करने में 2 साल 3 माह 28 दिन का समय लिया। केवल आरएएस 2016 का परिणाम ही इससे कम अवधि में जारी हुआ है। जबकि आरएएस 2012, आरएएस 2013 और आरएएस 2018 परीक्षा का अन्तिम परिणाम जारी करने में आयोग ने तीन साल से अधिक का समय लिया था। 

Read More यूएस की महिला से शादी का ड्रामा कर किया दुष्कर्म

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में