होण्डा ने लाँच की नई बाइक सीबी 350
बाइक रेंज का विस्तार किया गया है
कंपनी ने यहां कहा कि टेक्नोलॉजी और परफोर्मेन्स के संयोजन तथा टाईमलैस क्लासिक डिजाइन में तैयार की गई होण्डा सीबी350 की उपभोक्ता अपने पास के बिगविंग डीलरशिप पर बुकिंग कर सकते हैं।
नई दिल्ली। प्रीमियम मिड-साइज 350सीसी बाइक सेगमेन्ट में अपनी स्थिति का मजबूत बनाते हुए होण्डा इंडिया ने नई रेट्रो-क्लासिक सीबी350 का लॉन्च करने की घोषणा की, जिसकी दिल्ली में कीमत 1,99,900 रुपए है। कंपनी ने यहां कहा कि टेक्नोलॉजी और परफोर्मेन्स के संयोजन तथा टाईमलैस क्लासिक डिजाइन में तैयार की गई होण्डा सीबी350 की उपभोक्ता अपने पास के बिगविंग डीलरशिप पर बुकिंग कर सकते हैं और जल्द ही डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। नई सीबी350 के लॉन्च के साथ अपनी मिड-साइज 350सीसी बाइक रेंज का विस्तार किया गया है।
इस रेट्रो क्लासिक बाइक का लॉन्च नए उपभोक्ताओं को तेजी से बढ़ते सीबी परिवार में शामिल होने के लिए उत्साहित करेगा। नई सीबी350 होण्डा के आइकोनिक स्टाइलिंग मूल्यों के साथ टाईमलैस क्लासिक डिजाइन का संयोजन है। कला और शक्ति का संयोजन यह बाइक बीते युग की भव्यता का प्रमाण है, जिसे अब के राइडरों के लिए नया आयाम दिया गया है।
Comment List