विधानसभा चुनाव के लिए अलवर जिले में प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद की

विधानसभा चुनाव के लिए अलवर जिले में प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद की

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में अलवर जिले की ग्यारह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को होने वाले मतदान को शांति पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं।

अलवर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में अलवर जिले की ग्यारह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को होने वाले मतदान को शांति पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं।

इसके लिए शुक्रवार को राजकीय कला महाविद्यालय से मतदान दलों को रवाना किया गया। रवाना करने से पहले उन्हें अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। अलवर के 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में 2710 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 27 लाख 41 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए अलवर की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पैरा मिलिट्री फोर्सेज की 50 कंपनियां तैनात की गई है जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखेंगे। सभी निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक आए हुए हैं जो इन पर विशेष निगरानी रखे हुए हैं। बूथों से लेकर मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। इस चुनाव में करीब 11 हजार से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है और 20 प्रतिशत कर्मचारी आरक्षित मतदान दलों में रखे गए हैं।

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि अंतिम प्रशिक्षण के बाद आज मतदान दल ईवीएम मशीनों सहित रवाना किए गए। सभी मतदान दलों के साथ सुरक्षाकर्मी भेजे जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इन चुनावों में पर सुरक्षा बल, होमगार्ड सहित करीब साढ़े नौ हजार का सुरक्षा जाब्ता है। हर विधानसभा मुख्यालय पर तीन  पुलिस उपाधीक्षक, एक एएसपी सहित रिजर्व फोर्स लगाई गई है। जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहां निर्वाचन विभाग ने अवकाश घोषित किया है।

Read More कच्चे घर में आग लगने से दो नाबालिग बहनें जिंदा जलीं : शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका, 15 बकरियां भी जलकर मरीं

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई