बारिश-ओलों ने बढ़ाई सर्दी

अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, सीकर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, धौलपुर सहित कई जिलों में बादल छाए और बारिश हुई

बारिश-ओलों ने बढ़ाई सर्दी

कोहरा भी छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री के साथ सिरोही में दर्ज किया गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सर्दी का असर अभी और बढ़ेगा।

जयपुर। प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। जयपुर सहित कई जिलों में बारिश होने और कई जिलों में ओले गिरने से सर्दी का असर बढ़ गया है। बीते 24 घंटों में हुई बारिश के आंकड़ें जारी होने के बाद बाड़मेर में सबसे ज्यादा 2 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां ओले भी गिरे, जिससे सर्दी का असर बढ़ गया। वहीं सोमवार सुबह भी राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। वहीं अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, सीकर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, धौलपुर सहित कई जिलों में बादल छाए और बारिश हुई। इससे प्रदेश के अधिकांश जिलों में सर्दी का असर बढ़ गया है। वहीं कोहरा भी छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री के साथ सिरोही में दर्ज किया गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सर्दी का असर अभी और बढ़ेगा।
जयपुर में नहीं दिखा सूरज, ठंड बढ़ी
राजधानी जयपुर में भी सोमवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। यहां सुबह बारिश हुई और पूरा दिन बादल छाए रहे। दिन में सूरज की लुकाछिपी चलती रही, लेकिन अधिकांश समय सूरज गायब ही रहा। बादल छाने और हवाएं चलने से सर्दी का असर बढ़ गया और लोग गर्म कपड़ों में दुबके नजर आए। जयपुर में सोमवार को दिन का तापमान 23 डिग्री और बीती रात का न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री दर्ज किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

आज का 'राशिफल' आज का 'राशिफल'
दिन मिलाजुला रहेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा, परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। आत्मविश्वास में...
राजस्थान विधानसभा में दो अगस्त तक का काम-काज तय
सात महीने के रिपोर्ट कार्ड से तय होगा, मंत्री बने रहेंगे या नहीं
रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!