संयुक्त राष्ट्र ने की गोलान हाइट्स से हटने की अपील 

गतिविधियों को अवैध करार दिया गया है

संयुक्त राष्ट्र ने की गोलान हाइट्स से हटने की अपील 

प्रस्ताव में कहा गया कि संरा के सदस्य देश बहुत चिंतित हैं कि इजरायल सीरियाई गोलान से पीछे नहीं हटा है, जो 1967 से इजरायल के अधिकार में है।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने प्रस्ताव को नवीनीकृत करते हुए इजरायल से सीरिया के गोलान हाइट्स से हटने की अपील की है। इस प्रस्ताव को नवीनीकृत किया गया। इसके पक्ष में 91 वोट तथा विपक्ष में आठ मत पड़े, जबकि 62 अनुपस्थित रहे। 

प्रस्ताव में कहा गया कि संरा के सदस्य देश बहुत चिंतित हैं कि इजरायल सीरियाई गोलान से पीछे नहीं हटा है, जो 1967 से इजरायल के अधिकार में है। प्रस्ताव में 1967 से कब्जे वाले सीरियाई गोलान में इजरायली बस्ती निर्माण और अन्य गतिविधियों को अवैध करार दिया गया है।

 

Tags: appeal

Post Comment

Comment List