जाडाना सरपंच 2.40 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पट्टा जारी करने की एवज में मांगी घूस, एक लाख पहले ले चुका

जाडाना सरपंच 2.40 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी चित्तौड़गढ़ ने शुक्रवार को राशमी पंचायत समिति क्षेत्र में जाडाना ग्राम पंचायत के सरपंच को दो लाख 40 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

राशमी। एसीबी चित्तौड़गढ़ ने शुक्रवार को राशमी पंचायत समिति क्षेत्र में जाडाना ग्राम पंचायत के सरपंच को दो लाख 40 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसने रिश्वत की राशि प्लॉट का पट्टा जारी करने की एवज में ली थी।  ब्यूरो के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू ने बताया कि सरपंच संजय सुखवाल उर्फ संजू परिवादी के कब्जाशुदा भूखण्ड का पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। परिवादी ने 3 लाख 40 हजार रुपए की मांग कर परेशान करने की  एसीबी को शिकायत दी। सत्यापन में पता चला कि आरोपी सरपंच परिवादी से एक लाख रुपए वसूल कर चुका था। शुक्रवार को सरपंच ने रिश्वत की शेष राशि के लिए परिवादी को बुलाया। एसीबी की टीम ने आरोपी को दो लाख 40 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Post Comment

Comment List

Latest News