जयपुर सहित कई जिलों में रही सीजन की सबसे सर्द रात
माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज
प्रदेश में भी आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है जिससे सर्दी का असर भी बढ़ेगा। इस बीच राजधानी जयपुर में भी रातें बेहद सर्द हो गई हैं लेकिन दिन में अभी धूप का असर तेज होने से सर्दी का असर थोड़ा कम है।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने ने प्रदेश में सर्दी का असर और बढ़ा दिया है। दिन और रात के तापमान में गिरावट से सर्दी का प्रकोप तेज हो रहा है। इसके चलते प्रदेश के जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर सहित 11 जिलों में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। वहीं प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंट आबू में भी लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर जिले के फतेहपुर में भी जमाव बिंदु 0.7 डिग्री पर तापमान पहुंचने से खेतों और मैदानी इलाकों में बर्फ जमी दिखाई दी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत में पश्चिमी विषोभ जाने के बाद अब सर्द हवाएं सीधी मैदानी राज्यों में आनी शुरू हो गई है। इससे राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के शहरों में तापमान गिरने लगा है।
वहीं प्रदेश में भी आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है जिससे सर्दी का असर भी बढ़ेगा। इस बीच राजधानी जयपुर में भी रातें बेहद सर्द हो गई हैं लेकिन दिन में अभी धूप का असर तेज होने से सर्दी का असर थोड़ा कम है। यहां मंगलवार को दिन का तापमान 24.1 डिग्री और बीती रात का तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया।
Comment List