Stock Market Update: रिलायंस, एचसीएल और टाटा मोटर्स ने बाजार को दी रफ्तार

Stock Market Update: रिलायंस, एचसीएल और टाटा मोटर्स ने बाजार को दी रफ्तार

विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स समेत चौदह दिग्गज कंपनियों में हुई दमदार कि बदौलत शेयर बाजार में आ लगातार दूसरे दिन भी तेजी बरकरार रही।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स समेत चौदह दिग्गज कंपनियों में हुई दमदार कि बदौलत शेयर बाजार में आ लगातार दूसरे दिन भी तेजी बरकरार रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 271.50 अंक की छलांग लगाकर 71,657.71 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73.85 अंक की तेजी  के साथ 21,618.70 अंक हो गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.23 प्रतिशत की बढ़त लेकर 37,490.53 अंक और स्मॉलकैप 0.35 प्रतिशत चढ़कर 43,972.73 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3935 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2084 लाभ जबकि 1755 नुकसान में रहे। इसी तरह निफ्टी की 26 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 24 में गिरावट का रुख रहा।

बीएसई में रियल्टी, पावर, यूटिलिटीज, दूरसंचार, एफएमसीजी और तेल एवं गैस समूह की 0.47 प्रतिशत तक गिरावट को छोड़कर शेष 14 समूहों में तेजी रही। इस दौरान कमोडिटीज 0.16, सीडी 0.48, ऊर्जा 0.11, वित्तीय सेवाएं 0.16, हेल्थकेयर 0.43, इंडस्ट्रियल्स 0.42, आईटी 0.40, ऑटो 0.27, बैंङ्क्षकग 0.19, कैपिटल गुड्स 0.18, कंज्यूमर डयूरेबल्स 0.65, धातु 0.33, टेक 0.36 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.40 प्रतिशत उछाल गए।

Read More कोचिंग क्लासेस बच्चों को परीक्षा पास करने में मदद करने का गलत तरीका : नारायण मूर्ति

Post Comment

Comment List

Latest News

वित्तमंत्री जीएसटी बैठक में शामिल नहीं हुई, सरकार में सब कुछ ठीक नहीं: गहलोत वित्तमंत्री जीएसटी बैठक में शामिल नहीं हुई, सरकार में सब कुछ ठीक नहीं: गहलोत
गहलोत ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री विदेश जाकर वहां के...
रेल कर्मचारियों के हित में रेलवे और एसबीआई के बीच करार
रामगंज के श्रीलाडली जी मंदिर में जन्मोत्सव की तैयारियां जोरो पर
हनुमानगढ-गोगामेडी मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन
वाणिज्य कर विभाग का संयुक्त आयुक्त आठ लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार
खाद्य सुरक्षा में e-KYC नही कराई तो 1 नवम्बर से नहीं मिलेगा राशन: गोदारा
मोदी को मणिपुर में शांति स्थापना के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए: गहलोत