मनोज तिवारी ने आप सरकार पर किया प्रहार, कहा - झूठ और लूट पर टिकी है सरकार की बुनियाद

दिल्ली प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर थे मौजूद

मनोज तिवारी ने आप सरकार पर किया प्रहार, कहा - झूठ और लूट पर टिकी है सरकार की बुनियाद

दिल्ली के लोगों का जीवन स्तर सही करने और उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय ऊर्जा तथा आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्व दिल्ली से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रांत के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि दुर्भाग्य से दिल्ली में एक ऐसी सरकार है, जिसकी नींव झूठ और लूट पर टिकी हुयी है। दिल्ली के लोगों का जीवन स्तर सही करने और उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय ऊर्जा तथा आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इस बाद की जानकारी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा सांसद ने दी। तिवारी के अलावा केंद्रीय मंत्री एवं पूर्वी दिल्ली से सांसद हर्ष मल्होत्रा, दक्षिणी दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, उत्तर-पश्चमी दिल्ली से सांसद योगेंद्र चंदोलिया, चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल, पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत,  नयी दिल्ली नगर निगम के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल और इस दौरान और दिल्ली प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर मौजूद थे।  

तिवारी ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि भाजपा सांसद मिलकर दिल्ली के विकास के लिए काम कर रहे हैं। दिल्ली के विकास और यहां के लोगों के जीवन स्तर को सही करने को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की थी। इसके बाद हम लोगों ने केंद्रीय ऊर्जा तथा आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उनसे विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि खट्टर ने हमारी मांगों को लेकर सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने मेट्रो विस्तार, स्टेडियम निर्माण और अन्य परियोजनाओं का उल्लेख किया। 

तिवारी ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दिल्ली के लोगों को मृत्यु परोसन रही है और भाजपा दिल्लीवासियों को जीवन देना चाहती है। इस दौरान सभी भाजपा सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र की योजनाओं पर चर्चा की और बताया कि खट्टर ने आश्वसन दिया है कि वे इस परियोजनाओं को जल्द शुरू कराएंगे। भाजपा सांसदों ने दावा किया कि संसद के आगामी बजट सत्र में इस संबंध में प्रस्ताव आएगा और ये परियोजनाएं जल्द शुरू होंगी और यहां के निवासियों के जीवनस्तर सही होगा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

ईसरदा बांध परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू : अवाप्ति में  363.3508 हेक्टेयर सरकारी और 9.8111 हेक्टेयर निजी भूमि शामिल, विभाग ने जारी की विज्ञप्ति  ईसरदा बांध परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू : अवाप्ति में  363.3508 हेक्टेयर सरकारी और 9.8111 हेक्टेयर निजी भूमि शामिल, विभाग ने जारी की विज्ञप्ति 
जल संसाधन विभाग ने भूमि अर्जन, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 की धारा...
‘तेनाली रामा’ में फिर काम करना एक खास अनुभव : प्रियंवदा कांत
जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय
मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी : स्नान के बाद सूर्य को दिया अर्घ्य, संतों से मुलाकात की संभावना
सरपंच काम की ईच्छा शक्ति दिखाएं, विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आएगी : शर्मा
बच्चों को इलाज में मिलेगी राहत : प्रदेशभर में खुलेंगे डायबिटिक मधुहारी क्लिनिक, जेके लोन की कैंसर इकाई आरयूएचएस में होगी शिफ्ट
दिल्ली विधानसभा का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई : यह केवल चुनाव नहीं, धर्म युद्ध, आतिशी बोलीं - आज का दिन परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर