कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता शौर्य की मौत

यह मरने वाला दसवां चीता

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता शौर्य की मौत

मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से भारत आए एक और चीता शौर्य की मौत हो गई है। 

मुरैना। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से भारत आए एक और चीता शौर्य की मौत हो गई है। 

नेशनल पार्क सूत्रों के अनुसार कूनो नेशनल पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है, इनमें से 7 चीते हैं और 3 शावक हैं। यह मरने वाला दसवां चीता है।

सूत्रों के अनुसार अभी तक चीता शौर्य की मौत का कारण पता नहीं चल सका है। आज लगभग 3:17 बजे नामीबियाई चीता शौर्य की मौत हो गई। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।

Post Comment

Comment List