अभी और चलेगा सर्दी का दौर
प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह 10 बजे तक कोहरा रहा
बीकानेर में रात का तापमान 2.4, पिलानी में 4.1, चूरू में 4.6, अंता में 4.8, फतेहपुर शेखावाटी में 3.1 डिग्री रहने से खेतों में पाला गिर गया।
ब्यूरो/ नवज्योति, जयपुर। राज्य के अनेक हिस्सों में गुरुवार रात कोहरा, शीतलहर और गलन ने जनजीवन को प्रभावित किया। प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह 10 बजे तक कोहरा रहा। बाद में सूर्य निकला, लेकिन सर्दी से अधिक राहत नहीं मिल पाई। बीकानेर में रात का तापमान 2.4, पिलानी में 4.1, चूरू में 4.6, अंता में 4.8, फतेहपुर शेखावाटी में 3.1 डिग्री रहने से खेतों में पाला गिर गया। अलवर जिले के मुंडावर में सर्दी से एक किसान की मौत हो गई। जयपुर में दिन का तापमान 21.1 और रात का तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया। इस तरह रात का तापमान औसत तापमान से 2.5 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग ने अभी तीन-चार दिन तक इसी तरह सर्दी रहने की संभावना जताई है।
इन हिस्सों में रहा कोहरे का असर
कोहरे का सबसे ज्यादा असर बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं और चूरू के कुछ हिस्सों के अलावा अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, जयपुर और टोंक में रहा। जयपुर में सुबह 9 बजे तक कोहरा छाया रहा। वहीं जयपुर के अलावा सीकर, चूरू, झुंझुनूं, टोंक, अजमेर समेत कई शहरों में शुक्रवार को शीतलहर चली।
Comment List