अभी और चलेगा सर्दी का दौर

प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह 10 बजे तक कोहरा रहा

अभी और चलेगा सर्दी का दौर

बीकानेर में रात का तापमान 2.4, पिलानी में 4.1, चूरू में 4.6, अंता में 4.8, फतेहपुर शेखावाटी में 3.1 डिग्री रहने से खेतों में पाला गिर गया।

ब्यूरो/ नवज्योति, जयपुर। राज्य के अनेक हिस्सों में गुरुवार रात कोहरा, शीतलहर और गलन ने जनजीवन को प्रभावित किया। प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह 10 बजे तक कोहरा रहा। बाद में सूर्य निकला, लेकिन सर्दी से अधिक राहत नहीं मिल पाई। बीकानेर में रात का तापमान 2.4, पिलानी में 4.1, चूरू में 4.6, अंता में 4.8, फतेहपुर शेखावाटी में 3.1 डिग्री रहने से खेतों में पाला गिर गया। अलवर जिले के मुंडावर में सर्दी से एक किसान की मौत हो गई। जयपुर में दिन का तापमान 21.1 और रात का तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया। इस तरह रात का तापमान औसत तापमान से 2.5 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग ने अभी तीन-चार दिन तक इसी तरह सर्दी रहने की संभावना जताई है।

इन हिस्सों में रहा कोहरे का असर 
कोहरे का सबसे ज्यादा असर बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं और चूरू के कुछ हिस्सों के अलावा अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, जयपुर और टोंक में रहा। जयपुर में सुबह 9 बजे तक कोहरा छाया रहा। वहीं जयपुर के अलावा सीकर, चूरू, झुंझुनूं, टोंक, अजमेर समेत कई शहरों में शुक्रवार को शीतलहर चली। 

Post Comment

Comment List

Latest News

मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए बादल, बारिश होने के बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए बादल, बारिश होने के बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप
शहर में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बूंदाबांदी हुई। जयपुर समेत प्रदेश के 17 जिलों के लिए मौसम विभाग ने...
वायदा बाजार की नरमी का असर, चांदी 1500 रुपए और सोना 200 रुपए सस्ता
देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है सेना, उनके अटूट साहस को सलाम : मोदी
कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर रुकी फ्लाइट
पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट