हेमाराम चौधरी इस्तीफे के फैसले पर अडिग, कहा- स्पीकर से मिलने का समय मांगा, जब बुलाएंगे पेश हो जाऊंगा
गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार को सचिन पायलट से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। हेमाराम ने कहा कि मैं इस्तीफा दे चुका हूं। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात के लिए मैंने सचिव से समय मांगा है। अभी उन्होंने समय नहीं दिया। अभी मैं दो-तीन दिन जयपुर में ही हूं, जब भी वह कहेंगे मैं उनसे मुलाकात करूंगा।
जयपुर। गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार को सचिन पायलट से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। हेमाराम ने कहा कि मैं इस्तीफा दे चुका हूं। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात के लिए मैंने सचिव से समय मांगा है। अभी उन्होंने समय नहीं दिया। अभी मैं दो-तीन दिन जयपुर में ही हूं, जब भी वह कहेंगे मैं उनसे मुलाकात करूंगा। सचिन पायलट से मुलाकात को लेकर हेमाराम ने कहा कि मैं उनसे रूटीन में मिलता रहता हूं। विधानसभा सत्र के समय भी मुलाकात हुई थी, उसके बाद में बाड़मेर चला गया अभी जयपुर आया तो उनसे मुलाकात हुई है।
इस्तीफा प्रकरण पर हेमाराम चौधरी ने कहा कि कि इस्तीफे को वापस लेने पर सचिन पायलट से कोई चर्चा नहीं हुई। इस्तीफा मैंने पायलट से पूछ कर नहीं दिया। यह मेरा निजी मामला है। अभी मैं अपने फैसले पर अडिग हूं। इस्तीफे पर फैसला मुझे करना है कि मेरी आत्मा क्या कहती है। आगे की बात स्पीकर से मुलाकात के बाद बताऊंगा। पायलट की मांगों पर कहा कि आलाकमान को वादे पूरे करने चाहिए, लेकिन हो नहीं रहे हैं।
Comment List