हेमाराम चौधरी इस्तीफे के फैसले पर अडिग, कहा- स्पीकर से मिलने का समय मांगा, जब बुलाएंगे पेश ​हो जाऊंगा

हेमाराम चौधरी इस्तीफे के फैसले पर अडिग, कहा- स्पीकर से मिलने का समय मांगा, जब बुलाएंगे पेश ​हो जाऊंगा

गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार को सचिन पायलट से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। हेमाराम ने कहा कि मैं इस्तीफा दे चुका हूं। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात के लिए मैंने सचिव से समय मांगा है। अभी उन्होंने समय नहीं दिया। अभी मैं दो-तीन दिन जयपुर में ही हूं, जब भी वह कहेंगे मैं उनसे मुलाकात करूंगा।

जयपुर। गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार को सचिन पायलट से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। हेमाराम ने कहा कि मैं इस्तीफा दे चुका हूं। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात के लिए मैंने सचिव से समय मांगा है। अभी उन्होंने समय नहीं दिया। अभी मैं दो-तीन दिन जयपुर में ही हूं, जब भी वह कहेंगे मैं उनसे मुलाकात करूंगा। सचिन पायलट से मुलाकात को लेकर हेमाराम ने कहा कि मैं उनसे रूटीन में मिलता रहता हूं। विधानसभा सत्र के समय भी मुलाकात हुई थी, उसके बाद में बाड़मेर चला गया अभी जयपुर आया तो उनसे मुलाकात हुई है।

इस्तीफा प्रकरण पर हेमाराम चौधरी ने कहा कि कि इस्तीफे को वापस लेने पर सचिन पायलट से कोई चर्चा नहीं हुई। इस्तीफा मैंने पायलट से पूछ कर नहीं दिया। यह मेरा निजी मामला है। अभी मैं अपने फैसले पर अडिग हूं। इस्तीफे पर फैसला मुझे करना है कि मेरी आत्मा क्या कहती है। आगे की बात स्पीकर से मुलाकात के बाद बताऊंगा। पायलट की मांगों पर कहा कि आलाकमान को वादे पूरे करने चाहिए, लेकिन हो नहीं रहे हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि बंशीवाले गिरिराज जी महाराज के आशीर्वाद से हम विकसित राजस्थान के...
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद
एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स में देरी
आंनदम गतिविधि के तहत छात्रों ने किए कई कार्यक्रम
अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी डीएसटीको रद्द करने की करेगी कोशिश : ट्रम्प
कश्मीर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास विफल
ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाला गिरफ्तार, जीआरपी थाना पुलिस ने की कार्रवाई