अवध एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में डीसीएम ने खराब खाद्य सामग्री पकड़ी
20 हजार रुपए का लगाया जुमार्ना
निरीक्षण के दौरान पेंट्रीकार में तकरीबन 20 किलो खराब गुणवत्तायुक्त आटा पाया।
कोटा। टिकट चेकिंग अभियान के साथ मंडल में संचालित सभी खानपान ट्रॉलियों, स्टालों की जांच के अतिरिक्त ट्रेनों में पेंट्रीकार के माध्यम से प्रदत्त की जा रही खानपान सेवाओं की भी समय-समय पर चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर कुमार पटेल ने 28 जनवरी को कोटा से सवाई माधोपुर के मध्य गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस में निरीक्षण के दौरान पेंट्रीकार में तकरीबन 20 किलो खराब गुणवत्तायुक्त आटा पाया। जिस पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम ) ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए खराब आटे को डिस्पोज कराया। साथ ही उक्त पेंट्रीकार के लाईसेंस धारक पर 20 हजार रुपए का जुमार्ना लगाया।
सीजन में यात्री भीड़ के मद्देनजर खानपान यूनिटों के द्वारा ओवरचार्जिंग पर अंकुश लगाने एवं ट्रेनों के पेंट्रीकार में गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थो की बिक्री के लिए कोटा रेल प्रशासन लगातार सकारात्मक कदम उठा रही है। पेंट्रीकार में पूर्णत: वर्जित गैस सिलिंडर के उपयोग कीभी नियमित औचक जांच की जा रही है। मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस प्रकार के औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगें जिससे अवैध वेंडरों पर पूर्णत: लगाम लगाया जा सके और यात्रियों को ट्रेनों एवं स्टेशनों पर गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री मिल सके। यात्रियों से अनुरोध है कि खानपान यूनिट पर अंकित अद्यतन दर के अनुसार ही भुगतान करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर रेल मदद 139 पर सम्पर्क कर सकते है।
Comment List