कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से देश में 719 डॉक्टर्स की मौत, बिहार में सबसे ज्यादा 111 ने गंवाई जान

कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से देश में 719 डॉक्टर्स की मौत, बिहार में सबसे ज्यादा 111 ने गंवाई जान

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण से जान गंवाने वाले डॉक्टर्स की लिस्ट जारी की है, जिसके अनुसार इस दौरान 719 डॉक्टर्स ने अपनी जान गंवाई। बिहार में सबसे ज्यादा 111 डॉक्टर्स ने अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल में 63, राजस्थान में 43 डॉक्टर्स की मौत हुई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया। इस दौरान ऑक्सीजन की कमी, जीवनरक्षक दवाईयों की कमी देखी गई और लाखों लोगों की जान चली गई। कई राज्यों में हजारों शव नदी में बहते दिखे, वहीं कुछ जगहों पर शवों को नदी किनारे दफनाने का मंजर भी दिखा। इस सबके बीच इस जानलेवा संक्रमण से लोगों की जान बचाने में जुटे कई डॉक्टर्स ने भी अपनी जान गंवाई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से जान गंवाने वाले डॉक्टर्स की लिस्ट जारी की है, जिसके अनुसार इस दौरान 719 डॉक्टर्स ने अपनी जान गंवाई।

दूसरी लहर में बिहार में सबसे ज्यादा 111 डॉक्टर्स ने अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल में 63, राजस्थान में 43, झारखंड में 39, गुजरात में 37, तेलंगाना में 36, आंध्रप्रदेश में 35, तमिलनाडु में 32, ओडिशा में 28, केरल में 24, महाराष्ट्र में 23, मध्यप्रदेश में 16, कर्नाटक में 9, असम में 8, छत्तीसगढ़-मणिपुर में 5-5, हरियाणा-जम्मू-कश्मीर-पंजाब में 3-3, गोवा-त्रिपुरा-उत्तराखंड में 2-2, पुड्डुचेरी और एक अन्य जगह 1-1 डॉक्टर्स की संक्रमण के कारण मौत हो गई।

 

Post Comment

Comment List