मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकवादी ढ़ेर

दो आतंकवादियों को मार गिराया है

मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकवादी ढ़ेर

कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक पिछले वर्ष आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था।

जम्मू। कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक पिछले वर्ष आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था। पुराने श्रीनगर के रैनावारी इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों के आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि इलाके में छिपे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने पर शुरु हुई। मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान अनंतनाग के बिजबेहरा निवासी रईस अहमद भट और हिलाल अहमद राह के रूप में हुई है।

रईस अनंतनाग में एक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल 'वैली न्यूज सर्विसÓ चलाता था। पुलिस ने ट्वीट किया कि कि रईस पिछले वर्ष अगस्त में आतंकवादी समूह में शामिल हो गए था। उस पर आतंकवादी अपराध को लेकर पहले ही दो प्राथमिकी दर्ज है। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने इस महीने कश्मीर में नौ मुठभेड़ों में 13 आतंकवादियों को मार गिराया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके