पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 4 गोतस्कर गिरफ्तार, देशी तमंचा, कारतूस, 1 पिकअप वाहन और 2 गोवंशों को किया बरामद

कच्चा रास्ता होने के कारण गाड़ी फंस गई बदमाशों की गाड़ी

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 4 गोतस्कर गिरफ्तार, देशी तमंचा, कारतूस, 1 पिकअप वाहन और 2 गोवंशों को किया बरामद

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की खुटहन और सरपतहां थाने की पुलिस के संयुक्त आपरेशन में चार गोतस्करों को धर दबोचा गया

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की खुटहन और सरपतहां थाने की पुलिस के संयुक्त आपरेशन में चार गोतस्करों को धर दबोचा गया। इनमें से एक के पैर में गोली लगने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से एक देशी तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस, एक पिकअप वाहन और दो गोवंशों को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ खुटहन चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक पिकअप वाहन से पट्टीनरेन्द्रपुर की तरफ से खुटहन की तरफ गो वंश लादकर वध के लिए ले जा रहे हैं। 

सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा पट्टीनरेन्द्रपुर वाले रोड पर बदमाशों की घेराबन्दी सेवईनाला के आगे राम अधार स्कूल के पास रसूलपुर जाने वाली कच्ची सड़क पर की गयी। इस बीच बदमाश पुलिस वालों को देखकर पिकअप को कच्चे रास्ते पर मोड़ दिए जो कुछ दूर जाने पर कच्चा रास्ता होने के कारण गाड़ी फंस गई। 

बदमाश उतर कर पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य करके फायर करते हुए भागने लगे कि पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को ललकारते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो पुलिस पार्टी पर एक बदमाश फायर करने लगा। एक गोली थानाध्यक्ष खुटहन के पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष सरपतहां द्वारा अपने सरकारी पिस्टल से एक राउण्ड बदमाश के तरफ कमर से फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसकी पहचान 22 वर्षीय राहुल यादव के तौर पर की है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य बदमाशों ने अपना नाम आजाद यादव, उस्मान और अरमान बताया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके