भजनलाल की सौगात, कनिष्ठ सहायक के 3552 पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को रोजगार के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के तीन हजार 552 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को रोजगार के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के तीन हजार 552 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। इन पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के दो हजार 788 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 764 पद शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि लेखानुदान (बजट) 2024-25 में राज्य सरकार ने 70 हजार सरकारी नौकरियों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसकी क्रियान्विति पर राज्य सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है। बजट में प्रत्येक संभाग में रोजगार मेलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई हैं। साथ ही, भर्ती प्रक्रियाओं में होने वाले अकारण विलम्ब को समाप्त करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वार्षिक भर्ती कलेण्डर जारी करने का भी फैसला लिया गया है।
Comment List