प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं को एआईसीसी में पद देने की तैयारी

असंतुष्ट नेताओं को साधने में लगी है

प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं को एआईसीसी में पद देने की तैयारी

कई बार ऐसे मामलों पर फैसले लेने में देरी के कारण नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस राजस्थान में भी असंतुष्ट नेताओं को साधने में लगी है। 

जयपुर। कांग्रेस राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले कई नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पद देकर सियासी समीकरण साधना चाहती है। सभी खेमों के करीब आधा दर्जन नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव या अन्य पदों पर नियुक्ति की जा सकती है। साथ ही अन्य राज्यों में चुनाव के लिए लोकसभा संयोजक बनाने की तैयारी की जा रही है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़ने के फैसले के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनावों से पहले असंतुष्ट नेताओं को मनाना चाहती है, हालांकि कई बार ऐसे मामलों पर फैसले लेने में देरी के कारण नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस राजस्थान में भी असंतुष्ट नेताओं को साधने में लगी है। 

राजस्थान में गहलोत-पायलट सहित अलग-अलग खेमों में बंटे कांग्रेस नेताओं को चुनाव से पहले पार्टी में रोके रखना चुनौती बनी हुई है। पार्टी आलाकमान करीब आधा दर्जन नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पद देने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी में भी सभी खेमों के कुछ नेताओं को जगह मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार जल्दी बदलाव हो सकते हैं। इनमें राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव महेश शर्मा, विधायक मुकेश भाकर सहित कई नामों की चर्चाएं हैं। 

लोकसभा संयोजक बनाकर किया जा सकता है संतुष्ट 
कांग्रेस ने अभी राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, एमपी, दिल्ली की लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी में सदस्य नियुक्त किया है। पूर्व मंत्री हरीश चौधरी भी पांच राज्यों में लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल हैं। कांग्रेस हाईकमान उत्तर भारत के राज्यों में हर लोकसभा क्षेत्र में एक कांग्रेस संयोजक नियुक्त करना चाहती है, इसलिए राजस्थान कांग्रेस के आधा दर्जन नेताओं को लोकसभा संयोजक बनाया जा सकता है। 

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके