एलन कोचिंग के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

दो साल से कोटा में रह रहा था, सेमेस्टर के रिजल्ट में हो गया था फेल

एलन कोचिंग के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

सुबह जब उसकी मां ने फोन किया तो फोन नहीं उठाया इस पर उन्हें संदेह हुआ ।

कोटा। दो दिन पूर्व फिजिक्सवाला कोचिंग संस्थान के लापता हुए कोचिंग छात्र का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। वही मंगलवार को एलन कोचिंग के छात्र ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।  सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह ने बताया  सूचना मिली थी  कि कृष्ण रेजिडेंसी में एक कोचिंग छात्र ने फांसी का फंदा लगा लिया है सूचना पर थाना अधिकारी जवाहर नगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे का गेट तोड़कर छात्र को फंदे से उतारा और एमबीएस अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । छात्र के शव को  मोर्चरी में रखवाया है । कोचिंग छात्र शुभ कुमार चौधरी पुत्र अनिल चौधरी (उम्र 18 )छत्तीसगढ़ का निवासी था। कोटा में  महावीर नगर प्रथम इलाके में कृष्ण रेजिडेंसी में रह कर एलन कोचिंग संस्थान से आईआईटी की तैयारी कर रहा था ।  पिछले दो साल से कोटा में रह रहा था । कल उसका सेमेस्टर का रिजल्ट आया था जिसमें वह फेल हो गया था । 

रात दो बजे तक की  परिजनो से बात
कोचिंग छात्र शुभ कुमार ने रात दो बजे तक परिवार के सदस्यों से तथा अपने दोस्तों से भी बात की थी इसके बाद वह सो गया । सुबह जब उसकी मां ने फोन किया तो फोन नहीं उठाया  इस पर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने रेजिडेंट संचालक को फोन किया जब उसे रेजिडेंस वार्डन द्वारा कमरे के गेट पर आवाज दी तो अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर उसने  खिड़की से झांक कर देखा तो कोचिंग छात्र पंखे से  लटका हुआ था ।  पुलिस ने परिजनों को सूचना कर दी है परिजनों के आने के बाद  आगे की प्रक्रिया की जाएगी । बताया जा रहा है की कोचिंग छात्र का सोमवार को रिजल्ट आया था इसमें हुआ फेल हो गया था जिससे वह अवसाद में चल रहा था।

Post Comment

Comment List

Latest News

Nobel Prize 2024: साहित्य के क्षेत्र में दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग को मिला सम्मान Nobel Prize 2024: साहित्य के क्षेत्र में दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग को मिला सम्मान
स्टॉकहोम। साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। इस बार का यह पुरस्कार हान कांग...
कचरे से अटी नहरें, खेतों में कैसे पहुंचेगा पानी?
22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने टेनिस से लिया संन्यास, वीडियो के जरिए दी जानकारी
पुष्कर धामी ने हेलिकॉप्टर सेवा का किया शुभारंभ, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 
जर्जर भवन: दहशत में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहाल
बेपरवाही: स्वच्छ भारत मिशन योजना की उड़ रही धज्जियां
बीए पास गीता कोटा में चला रही ऑटो