ईरान: गैस पाइपलाइन में विस्फोट

आग तब तक जारी रहेगी जब तक पाइपलाइन में गैस की शेष मात्रा पूरी तरह से जल नहीं जाती

ईरान: गैस पाइपलाइन में विस्फोट

मेयर ने कहा कि बोरुजेन से ईरान के अन्य क्षेत्रों में गैस की आपूर्ति निलंबित कर दी गई है, बचाव और अग्निशमन दल घटनास्थल पर हैं।

तेहरान। ईरान के बोरुजेन प्रान्त में गैस पाइपलाइन में विस्फोट होने से आग लग गयी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ईरानी समाचार एजेंसी मेहर ने देश के अग्निशामकों के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बोरुजेन में हलवई पास और बोल्डाजी हाईवे के बीच पाइपलाइन की लाइन 65 पर विस्फोट हुआ और इसकी वजह से आग लग गई।

रिपोर्ट में बोरुजेन के मेयर फतह करेमी के हवाले से यह भी कहा गया है कि आग तब तक जारी रहेगी जब तक पाइपलाइन में गैस की शेष मात्रा पूरी तरह से जल नहीं जाती। मेयर ने कहा कि बोरुजेन से ईरान के अन्य क्षेत्रों में गैस की आपूर्ति निलंबित कर दी गई है, बचाव और अग्निशमन दल घटनास्थल पर हैं।

Post Comment

Comment List