पेट्रोल-डीजल में छठे दिन भी लगा महंगाई का छक्का, 80-80 पैसों की तेजी

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

 पेट्रोल-डीजल में छठे दिन भी लगा महंगाई का छक्का,  80-80 पैसों की तेजी

तेल कंपनियां बीते नौ दिनों में अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतें आठ बार बढ़ा चुकी हैं।

नई दिल्ली। बढ़ती गर्मी और पेट्रोल-डीजल के दामों में उबाल जारी है। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने बुधवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिये। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गईं।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये  प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर थी।मुंबई में पेट्रोल के दाम 84 पैसे बढ़कर 115.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 85 पैसे की वृद्धि के साथ 100.10 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-
महानगर   पेट्रोल(रुपए प्रति लीटर)    डीजल(रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली    101.01   92.27
कोलकाता    110.52    95.42
मुंबई    115.88    100.10
चेन्नई    106.69    96.76
पिछले चार दिनों में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों की स्थिति:
रविवार : पेट्रोल-डीजल में 50 और 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
सोमवार : पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर उछाल
मंगलवार :  80 पैसे पेट्रोल और 70 पैसे डीजल बढ़े दाम
 बुधवार :  पेट्रोल-डीजल में 80-80 पैसों की वृद्धि

तेल कंपनियां बीते नौ दिनों में अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतें आठ बार बढ़ा चुकी हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिनों की स्थिरता के बाद बढऩी शुरू हुई हैं। रूस के यूक्रेन पर हमला करने के कारण वैश्विक स्तर पर तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में इनकी कीमतों में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढाव जारी है। लंदन ब्रेंट क्रूड आज 2.03 प्रतिशत चढ़कर 112.47 डालर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 2.36 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 106.70 डालर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।








Post Comment

Comment List

Latest News