Kisan Andolan: हरियाणा कांग्रेस ने 17 फरवरी तक टाले अपने सभी कार्यक्रम
किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को 17 फरवरी तक के अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने की घोषणा की।
चंडीगढ़। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और अन्य मांगों को लेकर किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को 17 फरवरी तक के अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने की घोषणा की।
पार्टी ने जारी बयान में कहा कि किसान आंदोलन के कारण इन कार्यक्रमों को फिलहाल टाला गया है और स्थगित हुये कार्यक्रमों में 17 तारीख को हिसार में होने वाला पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के विभिन्न कार्यक्रम भी शामिल हैं। कार्यक्रम निर्धारण समिति के प्रमुख अशोक अरोड़ा ने यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की। अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और किसानों की कर्ज माफी समेत तमाम मांगों का समर्थन करती है।
Comment List