सचिवालय में प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम का औचक निरीक्षण, कई अधिकारी और कर्मचारी सीट से मिले गायब
28.09% राजपत्रित अधिकारी और 30.04% कर्मी अनुपस्थित पाए गए
विभाग के अलग-अलग दलों ने मुख्य भवन, खाद्य भवन और उत्तर पश्चिमी भवन में सुबह कार्रवाई करते हुए 101 हाजिरी रजिस्टर जब्त किए।
जयपुर। सचिवालय में प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने सोमवार को औचिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में 28.09% राजपत्रित अधिकारी, 30.04% कर्मी अनुपस्थित पाए गए। 210 में से 59 गजेटेड, 609 में से 183 कर्मी अनुपस्थित मिले। विभाग के अलग-अलग दलों ने मुख्य भवन, खाद्य भवन और उत्तर पश्चिमी भवन में सुबह कार्रवाई करते हुए 101 हाजिरी रजिस्टर जब्त किए। सचिव राजन विशाल के दिशानिर्देश अनुसार किए गए इस निरीक्षण के दौरान सही समय पर पहुंचने के लिए गजेटेड अधिकारी और कर्मचारी भाग दौड़ करते नजर आए।
Related Posts
Post Comment
Latest News
तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
21 Dec 2024 18:58:11
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Comment List