पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, तापमान गिरा

सूर्य और बादलों के बीच चला लुकाछिपी का खेल

पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, तापमान गिरा

राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से सोमवार को आसमान में बादलों की चादर तनी रही और पहाड़ों से आ रही सर्द हवा से मौसम में ठण्डक का अहसास बढ़ गया।

जयपुर। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से सोमवार को आसमान में बादलों की चादर तनी रही और पहाड़ों से आ रही सर्द हवा से मौसम में ठण्डक का अहसास बढ़ गया। सर्दी का अहसास बढ़ने से लोग दिनभर ऊनी कपड़ों से लदे रहे। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 23 और रात का तापमान 15 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार से आगामी 48 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है। सूर्य और बादलों के बीच दिन भर लुकाछिपी का खेल चलता रहा। दिन के तापमान गिरावट दर्ज हुई।

कहां कितना रात का तापमान
अजमेर 16.5, भीलवाड़ा 13.4, टोंक 13.7, अलवर 11.0, पिलानी 11.4, सीकर 13.5, कोटा 15.3, चित्तौड़गढ़ 13.6, उदयपुर 14.8, बाड़मेर 16.9, जैसलमेर 11.5, जोधपुर 14.8, फलौदी 16.6, बीकानेर 15.3, चूरू 12.6, श्रीगंंगानगर 9.7, धौलपुर 11.6, अंता 11.5, फतेहपुर में 12.7 डिग्री रात का तापमान दर्ज हुआ। 

आगे कैसा रहेगा मौसम 
एक मार्च से एक और नया तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान और आसपास में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 1-2 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

युद्धों में जीत हासिल करने के लिए स्वदेशी लड़ाकू विमानों की बढ़ानी होगी संख्या : सिंह  युद्धों में जीत हासिल करने के लिए स्वदेशी लड़ाकू विमानों की बढ़ानी होगी संख्या : सिंह 
वायु सेना को अभी उसके पास जो विमान और हथियार हैं उन्हीं के साथ लड़ना होगा। 
उपचुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में होगा बदलाव, सक्रिय पदाधिकारियों को दिया जाएगा मौका
आभानेरी फेस्टिवल में राजस्थानी संस्कृति का आनंद लेंगे विदेशी सैलानी
राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर रही काम : दीया कुमारी
सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक उपाध्याय को दी राहत, यूपी सरकार को जारी किया नोटिस
आईएनए सोलर को रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो में मिला जोरदार समर्थन
सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति में मिलावट की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का दिया निर्देश