जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, दो की मौत
जिले के सदर थाना अंतर्गत किशनपुरा (टोडा) में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
नीमकाथाना। जिले के सदर थाना अंतर्गत किशनपुरा (टोडा) में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल शैतान मीना ने आरोप लगाया कि उनकी दो भाभियां खेत में चारा लेकर आ रही थी तभी लखाराम की दो बेटियों ने उनकी चारे की पोट गिरा दीऔर मारपीट की। हम लोग खेत की बाड़ को सही कर रहे थे तभी लखाराम का परिवार आकर हम पर पथराव करने लगा और मारपीट की। जिसमें मैं, मेरा ताऊ बुधराम और पिता दीनाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में लेकर आए जहां मेरे ताऊ बुधराम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा मेरे पिता दीनाराम की गंभीर हालत होने पर जयपुर के लिए रेफर किया गया जहां रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना स्थल का जायजा लिया। सदर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।
Comment List